Mobile Se Blog Kaise Banaye/2020

Mobile Se Blog Kaise Banaye? – मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पब्लिश करने के बेहद आसान तरीके!

Mobile Se Blog Kaise Banaye?

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जो मुख्य रूप से लिखित सामग्री पर केंद्रित है, जिसे ब्लॉग पोस्ट के रूप में भी जाना जाता है

आज की इस दुनिया में हम अक्सर समाचार ब्लॉग या सेलिब्रिटी ब्लॉग साइटों के बारे में सुनते रहते है जो विभिन्न तरह की जानकारी उन वेबसाइट्स में ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करता है। ब्लॉगर वह होता है जो अक्सर व्यक्तिगत दृष्टिकोण से लिखते है जिससे वह अपने पाठकों से जुड़ सकता है। इसके अलावा, अधिकांश ब्लॉगों में एक "टिप्पणी" खंड भी होता है जहाँ पाठक ब्लॉगर के साथ जुड़ सकते है और उन्हें अपने सुझाव दे सकते है।

===================×=================


Mobile Se Blog Kaise Banaye?

आज बहुत से लोग अपना ब्लॉग बनाकर अच्छी कमाई कर रहे है और यह एक अच्छा तरीक़ा भी है पैसे कमाने का। कई लोग Mobile Blogging भी करते है। इससे आप एक अच्छे ब्लॉगर भी बन सकते है। आज की पोस्ट हम उन लोगों के लिए लेकर आये है जो मोबाइल ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते है। इसमें आपको मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

मोबाइल पर ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान है और ऐसे कई Best Mobile Blogging Platform है जिस पर ब्लॉग बना सकते है। आपको ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट बहुत-सी Mobile Blogging Sites भी मिल जाएगी। तो आइये जानते है Mobile Se Blogging Kaise Kare जिसके द्वारा आपका यह काम आसान हो जाएगा।

Mobile Se Blog Kaise Banaye

मोबाइल पर ब्लॉग बनाने के लिए ऐसे और भी प्लेटफार्म है जिस पर ब्लॉग बनाया जा सकता है। लेकिन आगे बताए गए Mobile Blogging Platform से आप कम समय में ब्लॉग क्रिएट कर पाएँगे। बस आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है:

==================×==================



Step 1: Go To Browser And Search Blogger

Mobile Se Blog Kaise Banaye?

Mobile Blogging करने के लिए सबसे पहले Browser में जाकर सर्च बॉक्स में Blogger सर्च करना है।

Step 2: Click Blogger.Com Link

Mobile Se Blog Kaise Banaye

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपके सामने Blogger.Com की जो सबसे पहली लिंक होगी उस पर क्लिक करना है।

Step 3: Tap On Create A Blog/ Sign In

Mobile Se Blog Kaise Banaye?

इसके बाद आप Create A Blog या Sign In पर क्लिक कर दीजिए।


Step 4: Log In


अपनी Gmail ID से आपको लॉग इन करना होगा और यदि आप पहले से इसमें लॉग इन है तो आप Blogger के होम पेज पर Redirect हो जाएँगे।

Step 5: Enter Email ID


इसमें अपना ईमेल डाले। यदि आप अपना ईमेल आईडी भूल गए है तो Forget Email पर क्लिक कर सकते है।



Step 6: Tap On Next Option


इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 7: Enter Your Password


इसमें अपना पासवर्ड डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 8: Create Blog


अब आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना है।

Title – आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आपको साईट का Title Select करना है यानि की आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है।

Address – इसमें अपने ब्लॉग का Address डाले।

Template – आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा टेम्पलेट Select करना है।

Create Blog – इसके बाद Create Blog पर क्लिक कर दीजिए।

आपका ब्लॉग बन गया है। आप View Blog पर क्लिक करके देख सकते है और इसमें अपनी पोस्ट लिखकर शेयर करे।

Post a Comment

और नया पुराने